Conditional Sentences

Conditional sentences वे sentences है जिनमे शर्त दी हुई होती है तथा वाक्य यदि से आरम्भ होता है।

Conditional sentences बताते है कि –

  • क्या हो सकता था (What could happen)
  • जो कुछ हुआ (What have happened)
  • जो हम चाहते है की हो (What we wish would happen)

Conditional sentences are of three types:

Type 1 – These types of sentences refer to a possible condition. For example –

  • यदि तुम जल्दी नहीं करोगे तो ट्रेन छूट जाएगी।
    If you don’t hurry, you will miss the train.

Rule 1 – Type 1 Conditional sentences को translate करने पर, पहला वाक्य जो यदि से शुरू होता है Present Indefinite tense में बनेगा तथा दूसरा वाक्य Future Indefinite में बनेगा।

Rule 2 – दोनो वाक्यों के अंत में ‘गा ‘, ‘गी’, ‘गे’ आएगा।

Type 2 – These sentences are not based on fact. These sentences show hypothetical (काल्पनिक) condition.

  • यदि तुम परिश्रम करते तो पास हो जाते।
    If you worked hard, you would pass.

Rule 1 – Type 2 Conditional sentences पहला वाक्य जो यदि से शुरू होता है Past Indefinite tense में बनेगा तथा दूसरा वाक्य Would + First Form of the Verb में बनेगा।

Rule 2 –  दोनो वाक्यों के अंत में ‘ ता’, ‘ती’, ‘ते’ आएगा।

Type 2 – These sentences refer to a time in the past. इन वाक्यों में जो शर्त प्रकट होती है वह पूर्ण रूप से unreal या अवास्तविक होती है। इन वाक्यों में हम उस बारे में बात करते है जो Past में नहीं हो सकी।

  • अगर तुमने मुझे रोका होता तो में उसे नहीं मारता।
    If you had stopped me, I would not have beaten him.

Rule 1 – Type 3 Conditional sentences में  पहला वाक्य जो यदि या अगर से शुरू होता है Past Perfect tense में बनेगा तथा दूसरा वाक्य Would Have + Third Form of the Verb में बनेगा।

Note – सभी तरह Conditional Sentences में ‘तो’ की अंग्रेजी नहीं बनती। ‘तो’ की जगह comma (,) का प्रयोग होता है।