Clause

शब्दों का वह समूह जो किसी वाक्य का भाग होता है जिसमे एक Subject तथा एक Predicate होता है वो Clause (उपवाक्य) कहलाता है। Clause तीन प्रकार के होता है –

  • Noun Clause
  • Adjective Clause
  • Adverb Clause

 Noun Clause (संज्ञा उपवाक्य)

Noun clause is a dependent clause that acts as a noun.
जो उपवाक्य Noun का काम करे वह Noun Clause कहलाता है।

Noun Clause starts with following words –

  • That (कि)
  • If (कि क्या)
  • Whether (कि या नहीं)
  • Why (कि क्यों)
  • When (कि कब)
  • Who (कि कौन)
  • Whom (कि किसे)
  • Whose (कि किसका)
  • What (कि क्या / जो कुछ)
  • Where (कि कहाँ)

For example –

  • मुझे मालूम है कि वो क्या करेगा।
    What he will do is known to me.
  • जो मैं कहता हूँ उस पर ध्यान दो।
    Pay attention to what I say.

Adjective Clause (विशेषण उपवाक्य)

An adjective clause is a dependent clause that modifies noun or pronoun.

जो उपवाक्य Noun या Pronoun की विशेषता बताता है उसे Adjective Clause (विशेषण उपवाक्य) कहते है।

विशेषण उपवाक्य से पहले Noun या Pronoun का आना जरुरी है जिसकी वह विशेषता बताता है।

Adjective Clause starts with the following words –

  • Who (जो जिसने)
  • Whom (जिसे जिसको)
  • Which (जो जिसने जिसको)
  • As (जो जिसने जिसे जिसका)
  • When (जब)
  • Where (जहां)
  • Whose (जिसका)
  • That (जो जिसे जिसको)
  • Why (जिस वजह से)

For example –

  • मैं उस आदमी को जानता हूँ जिसने तुम्हारी घडी चुराई थी।
    I know that man who had stolen your watch.
  • ये वो गावँ है जहां मैं पैदा हुआ।
    This is the place where I was born.

Adverb Clause (क्रिया विशेषण)

Adverb Clause is a group of words that acts as an Adverb.

वह उपवाक्य जो क्रिया विशेषण का कार्य करे Adverb Clause कहलाता है।

Adverb clause का प्रयोग समय, स्थान, उदेश्य, शर्त, परिणाम, तुलना के बारे में बताने के लिए होता है।

Adverb Clause starts with the following words –

  • When (जब तक)
  • As soon as (जब तक नहीं)
  • Till (यदि)
  • Unless (यदि नहीं)
  • Lest (कही ऐसा ना हो)
  • So that (ताकि)
  • Though (यद्पि)
  • Because (क्योकि)
  • Where (जहाँ)
  • So….as (इतना जितना)
  • After (बाद में)
  • Before (पहले)

For example –

  • जब मैं घर पहुंचा बच्चे खेल रहे थे।
    When I reached home, the children were playing.
  • वह मेहनत करती है ताकि पास हो जाये।
    She works hard so that she may pass.